28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

रांची :50 लाख रुपये लूटने की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

रांची : डोरंडा पुलिस ने 50 लाख रुपये लूटने की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में डोरंडा के ही डिबडिह का किशोर सोमराई, लालपुर के करमटोली में डा.एसएन यादव गली निवासी शत्रुंजय सिंह व डोरंडा के दाउस नगर निवासी मंगला तिर्की शामिल हैं। दो अन्य अपराधी मौके से भाग निकले। लूटपाट की घटना गुरुवार को ही की जानी थी कि पुलिस को इसकी भनक लग गई और तीनों पकड़े गए।

सिटी एसपी मनोज रतन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिनू के समीप एयरपोर्ट रोड खोखमाटोली में कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना सत्यापन के लिए डोरंडा पुलिस को भेजा गया। घटनास्थल पर पांच अपराधी थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने किशोर सोमराई व शत्रुंजय सिंह को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भाग निकले। किशोर के पास से एक पिस्टल व कारतूस मिले। बुधवार की रात दोनों ही अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी हुई, जिसमें मंगला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से भी एक पिस्टल बरामद किया गया है। इस कांड के खुलासे में डोरंडा इंस्पेक्टर फोजैल अहमद व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सिगरेट व्यवसायी व एक नन बैंकिंग कंपनी को था लूटना : पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकारा है कि उन्हें राजधानी के मशहूर सिगरेट व्यवसायी से पैसा लूटना था। उन्हें सूचना थी कि व्यवसायी के पैसे डोरंडा के एक बैंक में जमा होते हैं। गुरुवार को 40 लाख रुपये बैंक ले जाया जाने वाला था, जिसे रास्ते में ही लूटना था। इतना ही नहीं, एक नन बैंकिंग कंपनी के बारे में भी लुटेरों को सूचना थी। नन बैंकिंग कंपनी के 10 लाख रुपये ले जाने के क्रम में लुटने की योजना थी। यह राशि भी गुरुवार को ही लूटा जाना था। लुटेरों ने 10 लाख रुपये की राशि को छोटा एमाउंट नाम दिया था।

जेल में ही हुई थी दोस्ती : पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि उनकी दोस्ती जेल में ही हुई थी। तीनों ही अपराधी लूट, डकैती व चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। किशोर पर लालपुर, कोतवाली व रातू में डकैती, लूट व चोरी के पांच मामले हैं और वह हाल ही में जेल से छूटा था। गत वर्ष ही किशोर को डोरंडा पुलिस ने एक अन्य अपराधी राजेश कच्छप उर्फ टकला के साथ जेल भेजा था। वहीं, शत्रुंजय सिंह को कोतवाली पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट में जेल भेजा था। मंगला भी लूट-डकैती में जेल जा चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें