28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

राइजिंग पुणे ने 27 रन से जीता मैच, स्टोक्स बने ‘मैन ऑफ द मैच’

IPL 2017 Match 17 Live Royal Challengers Bangalore Vs Rising Pune Supergiant

नई दिल्ली, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग पुणे सुपराजायंट को 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन के स्कोर पर ही रोक लिया। जवाब में बैंगलौर ने 20 ओवर में सिर्फ 134 रन बनाए। पुणे सुपरजाएंट ने 27 रन से मैच जीत लिया। बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बैंगलौर का कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में सफल नहीं हो सका। विराट कोहली ने 28 और एबी डीविलियर्स ने 29 रनों का योगदान दिया। पुणे के लिए बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जयदेव उनादकट को 2 और इमनरान ताहिर को 1 सफलता मिली।

गेंदबाजों की बात की जाए आरसीबी के लिए एडम मिल्न ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा श्रीनाथ अरविंद ने अपने 4 ओवरों में 29 रन दिए और 2 विकेट अपने खाते में किए। वॉटसन ने 44 रन लुटाकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा सैम्युअल बद्री और पवन नेगी को भी 1-1 सफलता मिली।

​पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे के लिए राहुल त्रिपाठी ने 23 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे भी 25 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 27, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 और मनोत तिवारी 28 ने रनों का योगदान दिया। बेन स्टोक्स और डैन क्रिस्चन बुरी तरह विफल रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें