28 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

राजकुमार राव कीड़े खाने को हुए मजबूर!

नई दिल्ली, एजेंसी। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि राजकुमार ने फिल्म में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार अपने ही फ्लैट में गलती से कैद हो जाते हैं।

यहां ना ही कोई उनकी मदद करने आता है और ना ही कोई उनकी आवाज सुन पाता है। उस फ्लैट से निकलने के लिए राजकुमार क्या-क्या उपाय ढूंढते हैं यही Trapped की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज किया गया है।

‌इस फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने हैं। फिल्म में राजकुमार ने शौर्य की भूमिका निभाई है। शौर्य 25 दिन तक बिना पानी और खाने के फ्लैट में बंद रहता है। पूरी फिल्म इन्हीं 25 दिन पर टिकी हुई है। अलीगढ़ के बाद राजकुमार इस फिल्म से बड़े पर्दे पर लौटे हैं। पिछले साल अक्टूबर में हुए मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी और दर्शकों ने राजकुमार की काफी तारीफ की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें