नानपारा बहराइच। (नसीम अहमद)
राजगीर संगठन नवाबगंज द्वारा जिलाधिकारी बहराइच को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें संगठन अध्यक्ष अजमत अली निवासी सबुना नव्वागॅाव द्वारा मांग की गई है कि जिन राजगीरो को 2006 में आपदा भूकम्परोधी भवन निर्माण प्रषिक्षण ब्लाक स्तर पर दिया गया था उनसे इतना समय बीत जाने के बावजूद सरकारी आवास भवन विद्यालय नाली खड़ंजा पुलिया आदि का काम नही लिया जा रहा है। जबकि अप्रषिक्षित राजगीरो से सांठ गांठ कर काम कराया जाता है। प्रषिक्षण प्राप्त राजगीर 11 साल से विभिन्न अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। फिर भी कोई समूचित काम नही मिल रहा है।