लखनऊ। राजधान की एक उभरती हुई एवं नवोदित गायन प्रतिभा ज्योतिषा सिंह का म्यूजिक एलबम वीनस सहित कई सोशल प्लेटफार्मस पर रिलीज किया गया है।
गुरुवार को राजधानी के एक होटल में रिलीज को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
ज्योतिषा ने बताया कि देश की सुप्रसिद्व संगीत एल्बम कम्पनी वीनस ने राजधानी की इस मधुर गयिका की प्रतिभा को पहचानते हुए उनके गाए हुए एक गीत ‘रंग दो’ का एक वीडियो एल्बम हाल ही में मुम्बई में रिलीज किया है।
इस वीडियो एल्बम के गीतकार एवं संगीतज्ञ मुम्बई के मोहित पाठक है। यह वीडियो एल्बम यूट्यूब समेत अन्य डिजीटल प्लेटफार्म जैसे गाना, अमेजन,
प्राइम म्यूजिक, जियो सावन, डब्ल्यू.वाई.एन.के. एवं एप्पल आई टियून्स पर उपलब्ध है ।
ज्योतिषा ने अपने संगीत का सफर एक विद्यालय में संगीत शिक्षिका के रूप प्रारम्भ किया था। आज वे इस मुकाम तक पहुँची है कि वे अपनी इस वीडियो एल्बम को लॉन्च कर सकें ।
प्रेस वार्ता में इस म्यूजिक एल्बम कें गीतकार एवं संगीतकार मोहित पाठक एवं स्पेशल गेस्ट तथा टीवी तारिका एवं एक्टरस निधि उत्तम जो कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मै काम कर रहीं हैं, भी उपस्थित थी।
प्रेस वार्ता में ज्योतिषा सिंह ने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि वह अपने इसे संगीतमय सफर को जारी रखेंगी और प्रयासरत रहेंगी कि आगे भी उनकी और म्यूजिक एल्ब लांच हों।