28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

राजधानी लखनऊ में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

28bakridलखनऊ। राजधानी लखनऊ में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुराने शहर को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है। पुलिस लोगों की छतों और घरों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। खासकर 13 सितंबर को ड्रोन कैमरों को संचालित कर पुराने शहर में रहने वाले लोगों की छतों व गलियों में नजर रखी जाएगी। इसके अलावा त्योहार से पहले सघन तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा।

बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस निजी संगठनों की भी मदद ले रही है। पुराने शहर में अब तक कई बैठकें की जा चुकी हैं और नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों की भी मदद ली जा रही है।

बकरीद पर सुरक्षा के लिए 12 सितंबर की सुबह आठ बजे से ही फोर्स को अलर्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग शिफ्ट में सशस्त्र जवान 18 सितंबर तक मुस्तैद रहेंगे। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पुराने शहर को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। जोन व सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी आठ एएसपी व 18 डीएसपी को सौंपी गई है। पुलिस अफसरों के अलावा सभी थानों की फोर्स को भी अलर्ट करने के साथ रोटेशन में ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिसकर्मियों के अलावा 14 कंपनी पीएसी, चार कंपनी आरएएफ को भी तैनात किया गया है। पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा खुफिया तंत्र को भी चौकन्ना किया गया है। पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। थानों की पुलिस के अलावा एमसीआर की टीमों को भी लगाया गया है। सुरक्षा की नजर से किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा जो पल-पल की खबर रखेगा।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी
शिया धर्मगुरु के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी किए जाने के मामले की वजह से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए सर्विलांस सेल की एक टीम को सोशल मीडिया पर निगरानी करने के लिए लगाया गया है। हालांकि खुफिया तंत्र की गोपनीय सूचना के मुताबिक इस बार बकरीद में किसी तरह की अराजक स्थिति के संकेत नहीं मिले हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें