लखनऊ-:अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन में लखनऊ के छह बाजारों में संगठन के पदाधिकारियों ने वृहद टीकाकरण अभियान चलाया इस निशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्यापारियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनके बाजारों में कैंप लगाए गए जिसमें राजाजीपुरम क्षेत्र में अरुण तिवारी एवं राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में 650/- गौतम बुध मार्ग में शिव अग्रवाल अरुण अग्रवाल द्वारा 492/- रानीगंज में राजू साहू, नवीन गुप्ता, राजेश गुप्ता द्वारा 850/- उतरेटिया व्यापार मंडल संतोष सिंह, ललित श्रीवास्तव द्वारा320/ एल्डिको गोमती नगर में नीरज गुप्ता, आशुतोष खरे द्वारा 650/ चौक मालिखा सराय में नवीन भवन बंटी एवं मोहम्मद सलीम के द्वारा 294/- का वैक्सेनेशन किया गया सभी कैंपों में मिलाकर लगभग 4000 से अधिक व्यापारी उनके परिजन उनके कर्मचारियों को टीकाकरण कराया गया इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राजधानी लखनऊ के महामंत्री सुरेश छबलानी एवं युवा नगर अध्यक्ष आसींम मार्शल को प्रभारी बनाया गया था
जिन्होंने कुशलता के साथ अपने सहयोगी साथियों प्रदेश के वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष आकाश गौतम लखनऊ के उपाध्यक्ष अनुज गौतम युवा प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी रूप यादव रज्जन खान के सहयोग से अत्यधिक सफलतापूर्वक संपन्न कराया.. राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने स्वयं पांच बाजारों का निरीक्षण किया.
संगठन द्वारा लखनऊ में यह अभियान निरंतर अलग-अलग बाजार में चलता रहेगा।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
महामंत्री