28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

राजनाथ के लखनऊ को मथेंगे सीएम योगी

लखनऊ। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के निकाय चुनाव की कमान सीएम योगी खुद अपने हाथ में लेंगे। नगर निगम में मेयर की कुर्सी पर 22 वर्ष से काबिज बीजेपी इस चुनाव में भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बाद रविवार से दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक पूरी कमान सीएम योगी अपने हाथ में रखेंगे।

पार्टी ने योगी की शहर में तीन दिन सभाएं प्रस्तावित की हैं। शहर में नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने पहले ही प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया को प्रबंधन की कमान दी हुई है। स्थानीय विधायक और मंत्रियों को भी उनके क्षेत्रों की जिम्मेदारी थमाई है। इन विधायकों और मंत्रियों का आगे का भविष्य भी क्षेत्रों में मिलने वाले वोटों से तय करने की बात कही गई है। पिछला चुनाव बीजेपी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से जीता था। ऐसे में पार्टी पर दबाव भी है मुख्यमंत्री के हाथ कमान देने से ही इसके नतीजे प्रभावित होंगे।

राजाजीपुरम इलाके से होगी शुरुआत

रविवार को योगी राजाजीपुरम से अपनी सभाओं की शुरुआत करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जहां वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे।

नाराज कार्यकर्ताओं को संभालेंगे ‘नाथ’

चुनाव जैसे-जैसे चढ़ रहा है बीजेपी पर दबाव भी बढ़ रहा है। संगठन बहुत से कार्यकर्ताओं की नाराजगी और उदासीनता को लेकर परेशान है। टिकट कटने पर 11 निवर्तमान पार्षदों में 7 बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कई अन्य टिकट ना मिलने पर घर बैठ गए हैं। शनिवार को राजनाथ बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। साथ ही अपने घर पर बैठकर निराश कार्यकर्ताओं को भी चुनाव में लगने के लिए मनाएंगे। इसके अलावा कलराज मिश्र, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और राज्य स्तरीय नेताओं की टीम भी पार्टी ने अलग-अलग हिस्सों में प्रचार के लिए उतार रखी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें