नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता और फिर टीवी पर्सनालिटी बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है।
प्रेस रिलीज में सिद्धू ने कहा कि पार्टी खड़ी करने के लिए 2-3 साल का समय लगता है। पार्टी बनाकर वह बादल-अमरिंदर के खिलाफ वोट बांटना नहीं चाहते हैं।
सिद्धू ने कहा कि सियासी मंच आवाज ए पंजाब अभी भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के बैंस बंधुओं, परगट सिंह के साथ शुरू किया गया सियासी मंच आवाज़ ए पंजाब आगे भी चुनाव तक बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टी बीजेपी से नाराज सिद्धू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले सिद्धू ने आरोप लगाया था कि उन्हें पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनके संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली को मैदान में उतारा गया था जहां से वह चुनाव हार गए थे।