राजनीति की पाठशाला द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर “कलाम को सलाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. योगानंद शास्त्री के साथ सामाजिक व मीडिया क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान राजनीति की पाठशाला की टीम ने उपस्थित लोगो को संविधान में लिखित उनके मूल कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगानंद शास्त्री ने कहा कि पहले के मुकाबले राजनीति में अब काफी बदलाव आ गया है पहले राजनीति विचारधाराओ पर होती थी जबकि आजकल व्यक्तिगत राजनीति ज्यादा चलन में है राजनीति का स्तर पहले के मुकाबले काफी गिर गया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय कलाम साहब सभी के लिए आदर्श है क्योंकि वह हमेशा सकारात्मक राजनीति की बात करते थे, हम सभी को अपने जीवन मे कलाम साहब की बातों को अपनाना चाहिए।
राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पांडेय ने कहा कि कलाम साहब ने अपना सारा जीवन देश की सेवा में लगा दिया। उन्होंने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि आप सभी को कलाम साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए।