बहराइच की भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी और सरकार को खड़ा किया कटघरे में,बोली इस शासन काल में नही सुरक्षित है दलित और उनके महापुरुषों के आदर्श……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-दलित समाज के महा पुरुष और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा0भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने और उसके विरुद्ध शासन व प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने से आहत बहराइच की भाजपा सांसद ने बगावती तेवरों के साथ आगामी 15 तारीख (मई) को स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक विशाल धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।इस सम्बंध में आज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा सांसद सावित्री बाई भूले ने बताया कि बीते दिनों 2 फरवरी 2018 को जिले के थाना मोती पुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मटेही कलां स्थित अम्बेडकर पार्क में स्थापित डा0 बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षति ग्रस्त कर दी गयी थी,जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय थाने को नामजद तरीके से एक प्राथना पत्र देकर अवगत कराया गया था,परिणामस्वरूप थानेदार में मौका मुआयना कर कार्यवाही करने का आशवासन भी दिया था लेकिन आज कई महीने बीत जाने के बाद भी इस प्रकरण पर कोई न्यायोचित कार्यवाही नही की गई है बल्कि उच्चाधिकारियों द्वारा जिले के कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं के इशारे पर रात के अंधेरे में एक दूसरी प्रतिमा जिसे पुलिस बाबा साहब की प्रतिमा बताती है को लगवा दिया गया जबकि वास्तव में ये प्रतिमा बाबा साहब के चेहरे से भिन्न है,और जब इस सम्बंध में उन्होंने क्षेत्रीय थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करना बताया।अपनी इस प्रेस वार्ता के जरिये भाजपा सांसद ने किसी का नाम लिये बिना ये बात जोर देते हुए कही कि मौजूदा शासनकाल में देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था मजाक बन कर रह गया है,दलित,शोषित और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार चरम पर पहुंच गया है जिसके सन्दर्भ में सरकार और पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नही की का रही है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने और टूटी प्रतिमा चोरी करने वालों की आज तक गिरफ्तारी नही हो पाई है,सहारनपुर में एक दलित समाज की युवती पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया और कोई भी प्रभावी कार्यवाही अमल में नही आ सकी,देश और प्रदेश में दलित और शोषित समाज आहत होते हुए सहमा हुआ है उसपर हो रहे अत्याचारों की कहीं भी कोई सुनवाई नही हो रही है ऐसे में नमोबुद्धाय जन सेवा समिति के द्वारा मेरे नेतृत्व में 15 मई को धरना प्रदर्शन भी दिया जायेगा।वर्तमान समय मे देश मे चल रहे मोहम्मद अली जिन्ना प्रकरण को लेकर पूर्व में दिये गये संसद के बयानों पर चर्चा करते हुए पूछे गये एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद सावित्री बाई फूले ने स्पष्ट करते हुऐ बताया कि हिन्दुस्तान की आज़ादी की लड़ाई में सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोगों ने एक जुट होकर अभी सहभागिता निभाई थी और देश आजाद होने के बाद उस लड़ाई को लड़ने वाले सभी लोग,वह भले ही किसी धर्म और समाज से ताल्लुक तख्ते हों वह सभी हमारे आजके महा पुरुष हैं और हमेशा रहेंगे,हमें उनका सम्मान करना चाहिए इसमें जिन्ना ही क्यों न हो।उन्होंने जब देश की लड़ाई लड़ी थी तब तो वह भारतीय थे और उनसभी के प्रयासों से देश आजाद हुआ।हिन्दुस्तान पाकिस्तान का बटवारा तो बाद में हुआ।ऐसी परिस्थितियों में हमें उन्हें एक स्वतंत्रता सेनानी और अपने महा पुरुष व आदर्श के रूप में ही देखना चाहिए।