बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2017 को अपरान्ह 04:00 बजे से विकास भवन सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मन्त्रियों के साथ बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने सभी सम्बन्धित से ससमय स्वयं बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।