लखनऊ, NOI । उत्तरप्रदेश चुनाव में सपा, बसपा, बीजेपी व कांग्रेस ही मैदान में नहीं है। बल्कि इनका सामना यूपी चुनाव 2017 में एक नई पार्टी से होने वाला है। यह राजनीतिक दल बॉलीवुड के कॉमेडी किंग की है। इन्हें अब चुनाव आयोग से पार्टी का ‘चुनाव चिन्ह’ भी मिल चुका है। इसी के साथ यह पार्टी यूपी के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में ऊतर चुकी है।
सर्व संभाव पार्टी भी चुनावी दंगल में ऊतरी :
इस पार्टी का नाम ‘सर्व संभाव पार्टी’ है।
जिसके स्टार प्रचारक बॉलीवुड अभिनेता व कॉमेडी किंग राजपाल यादव हैं।
एक तरह से सर्व संभाव पार्टी उन्हीं की है।
क्योंकि यह पार्टी राजपाल यादव के छोटे भाई और तिलहर विधान सभा प्रत्याशी राजेश नौरंग यादव द्वारा खड़ी की गई है।
वहीं इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव है।
खास बातचीत :
बात करते हुए जानकारी दी कि उन्हें चुनाव आयोग से ‘चुनाव चिन्ह’ मिल गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले चुनाव आयोग से जल्द सिंबल देने का आग्रह किया था।
इसके बाद आज सर्व संभाव पार्टी को चुनाव चिन्ह ‘टायर का निशान’ चुनाव आयोग ने जारी किया है।
उन्होंने बताया कि उनकी पहली चुनावी जनसभा गढ़मुकतेश्वर में होने जा रही है।
जहां उनके बड़े भाई व पार्टी के स्टार प्रचारक राजपाल यादव भी पहुचेंगे।
उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने उन्हें टायर का निशान दिया हैं।
वह इसी के साथ चुनाव में विरोधियों को चुनौती देंगे।
403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव :
राजपाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी यूपी की 403 सीटों पर लड़ेगी।
उन्होंने कहा था कि मैं विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आया हूं।
उन्होंने कहा था कि हम लोगों को सिखाएंगे कि ईमानदारी से कैसे चुनाव लड़ा जाता है।