28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

राजस्थान हाई कोर्ट में बंपर भर्तियां, जल्द करे अप्लाई।

नई दिल्ली,एजेंसी । राजस्थान उच्च न्यायालय में 12वीं पास युवाओं के लिए हजार से ऊपर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आगे की स्लाइड्स में जानें कैसे करें आवेदन।

न्यायालय में लोअर डिवीजन क्लर्क के 1,733 पदों पर नियुक्तियां होनी है। मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अथवा समकक्ष और डोएक (DOEACC) द्वारा जारी ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र व अन्य संबंधित योग्यताएं होनी जरूरी हैं।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 18 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जेनरल, ओबीसी और विशेष पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 100 रुपये का आवेदन शुल्क देकर और अन्य सभी वर्ग 25 रुपये का शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट (www.hcraj.nic.in) पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें