जितेंद्र सिंह (विकास ) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
कलेक्ट्रेट बहराइच मे 17-11-18 से कार्य विरत रहने का निर्णय प्रशासनद्वारा सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों/सदस्यों से वृहद विचार विमर्श के बाद पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के विरुद्ध की जा रही कारवाही तथा दोषी की गिरफ्तारी व तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों की पूर्ण सुरक्षा हेतु दिये गए आस्वासन से संतुष्ट होकर उक्त प्रकरण के संबंध मे संगठन के प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने पर प्रदेश नेतृत्व ने कल दि0 18-11-18 को ही आपातकालीन कार्यकारणी की बैठक आहूत की है बैठक मे लिए गए निर्णय के क्रम मे दि019-12-18 को बैठक करके अग्रिम कारवाही सुनिश्चित करने की बात तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा (बहराइच) पदेन अध्यक्ष राजस्व प्रसासनिक संघ द्वारा जिलाधिकारी महोदया को दिये गए पत्र मे कही गई है साथ ही आपसी वार्ता के बाद कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है बैठक मे सभी तहसीलो के तहसीलदार व नायबताहसिलदार तथा राजस्व परिवार से जुड़े कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी /सदस्य मौजूद रहे