लखनऊ : कुंडा के तिहरे हत्याकांड में नामजद पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ की प्रतापगढ़ में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बसपा नेता पर हमले के मामले में आज प्रतापगढ़ में राजा भैया तथा एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बसपा नेता दिवाकर त्रिपाठी के घर पर शुक्रवार को देर रात अज्ञात बाइक सवार लोगों ने की थी फायरिंग। इस मामले में बपसा नेता ने शनिवार को संग्रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बसपा नेता ने गवाह को मारने-पीटने के साथ धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पूर्व मंत्री राजा भैया तथा उनके रिश्तेदार एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ को नामजद किया गया है। राजा भैया के खिलाफ एक मामले में बसपा नेता दिवाकर त्रिपाठी गवाह हैं। उनका आरोप है कि इसी कारण उनको राजा भैया की ओर से लगातार धमकी मिल रही हैं। कल शाम को कुछ लोगों ने उनके घर पर फायरिंग भी की।