प्रतापगढ़। कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया ने शुक्रवार को नामांकन किया। राजा भैया सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। कुंडा विधानसभा से निर्दलीय भरा पर्चा। राजा भैया सपा कांग्रेस गठबंधन पर बोले कि मैंने तो पहले ही बोला था अखिलेश सरकार का काम प्रर्याप्त है ,सत्ता में वापस लेने के लिए। अगर गठबंधन करने का फैसला लिया है तो कुछ सोच-समझ कर लिया होगा। राजा भैया सपा के परिवार के झगड़े पर बोले कि अंत भला तो सब भला। सभी प्रत्याशी को नेता जी ने आशीर्वाद दिया है।उनके लिए नेता जी करेंगे चुनाव में प्रचार।अखिलेश के नेतृत्व में सरकार पुन प्रदेश में बनेगी। अगर सरकार बनाने में कुछ विधायक पड़े कम तो मैं कोटा कर दूँगा पूरा।