28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

राज्यमंत्री मोहसिन आठवीं पास, कटारिया को छोड़ सब करोड़पति

लखनऊ
विधान परिषद के लिए सोमवार को नामांकन करने वाले 12 उम्मीदवारों के शपथपत्र के आंकलन में बड़ी दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। उच्च सदन के लिए होने वाले इस चुनाव में दो उम्मीदवारों की अधिकतम शैक्षणिक योग्यता नौवीं पास है। इसमें आईटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल बताई है।
सोमवार को नामांकन करने वाले 12 प्रत्याशियों में 11 की संपत्ति करोड़ों में हैं। वहीं, भाजपा के अशोक कटारिया ने अपनी कुल संपत्ति करीब 32 लाख ही बताई है। एमएलसी की सीट लगभग पक्की कर चुके इन प्रत्याशियों में अधिकतर की पत्नियां उनसे ज्यादा अमीर हैं। इसमें कुछ के पास हथियार भी हैं।
नामांकन करने वाले सात उम्मीदवारों के पास रिवॉल्वर से लेकर बंदूक तक कोई न कोई असलहा है। संपत्ति के मामले में विजय बहादुर पाठक पहले पायदान पर हैं जबकि सरोजनी अग्रवाल उनसे कुछ ही लाख पीछे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें