28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

राज्य कर्मचारियों की महा हड़ताल की मची धूम,कहीं धूप तो कहीं छाँव…….

राज्य कर्मचारियों की महा हड़ताल की मची धूम,कहीं धूप तो कहीं छाँव…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- राज्य कर्मचारियों,अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रही हड़ताल ने उग्र रूप धारण कर लिया है जिसके अंतर्गत कर्मचारी संगठनो के प्रांतीय आवाहन पर 6 फरवरी को घोषित महा हड़ताल की घोषणा को देखते हुए सरकार द्वारा इस तरह की हड़तालों पर रोक लगाये जाने के बावजूद जिले में आज का दिन हड़ताल के नाम रहा।कर्मचारी संगठनों के आवाहन पा स्थानीय धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों जे

सम्बद्ध राज्य कर्मचारी इस महा हड़ताल को सफल बनाने के लिये पूरे जोश के साथ इकट्ठे हो गये हैं और लोग अपने कार्यों से विरत रह कर हड़ताल को बल व समर्थन प्रदान कर रहे हैं। राज्य कर्मचारियों की महा हड़ताल के समर्थन में विकास भवन स्थित लगभग सभी कार्यालयों,जिला कोषागार कार्यालय,जिला सूचना कार्यालय,निबन्धक कार्यालय(रजिस्ट्री दफ्तर)समेत अधिकांश कार्यालयों में जहां ताले

लटकते देखे गये वहीं आबकारी कार्यालय,जिला प्रोबेशन कार्यालय,आर टी ओ आफिस समेत तमाम दफ्तरों में सामान्य रूप से कार्य होता देखा गया और उनपर हड़ताल का कोई असर नही दिखता नजर आया लेकिन फिर भी कर्मचारी नेताओं ने दावा किया है कि हमारी कुछ टीमें शहर में भर्मण कर सभी

कर्मचारियों को इस माह हड़ताल में सहभाग कराने के लिये कार्य कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी धरना स्थल पर जमा हो रहे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि कर्मचारियों का मनोबल इस खराब मौसम में भी शिथिल होने वाला नही है और थोड़ी ही देर में धरना स्थल पर इनकी मिटिंग भी शुरू होने जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें