लखनऊ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ वेद ब्रत सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा विभाग में आने पर उनका स्वागत किया । प्रतिनिधि मंडल में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, एस के जौहरी सहित कई प्रतिनिधि शामिल रहे ।
परिषद ने अपेक्षा की कि नए स्वास्थ्य महानिदेशक के नेतृत्व में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याएं दूर होंगी और स्वास्थ्य विभाग उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर जन सेवा में अग्रसर बना रहेगा । महानिदेशक ने कहा कि वह सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने को हमेशा प्रतिबद्ध हैं ।
सुनील यादव