28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


बरेली। प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली जोन के अधिकारीयों के साथ बैठक करने पहुंचे एसके अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई बहुत कम हुई है। उन्होंने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब अपराध और अपराधी बढ़े है तो हिस्ट्रीशीट क्यों कम खुली है और जब तक अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होगी कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी। 


बरेली जोन में भी सुधार की जरूरत 

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई के मामले में बरेली जोन की स्थित बुरी नहीं है लेकिन इसमें सुधार की जरूरत है उन्होंने कहा कि जघन्य अपराध में नामजद लोगों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनामी, फरार और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अप्रेल महीने में कार्रवाई कम हुई है।जब कि इन पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होगा। साम्प्रदायिक और जातीय हिंसा को विकट समस्या बताते हुए एसके अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना होने पर त्वरित, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 

6 या 7 जून को चुनाव का नोटिफिकेशन 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए परिसीमन का काम पूरा हो चुका हैं साथ ही ओबीसी के रैपिड सर्वे भी पूरा हो चुका है। आरक्षण पर शासन में काम चल रहा है और 6 या 7 जून को चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण अब 29 मई तक 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और अपात्रों के नाम हटाने के लिए पुनरीक्षण अभियान को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 29 मई तक पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद संज्ञान लेकर बीएलओ को भेज कर सर्वे कराए और जो भी आवश्यक कार्रवाई हो करें। 

सुरक्षा के लिए तकनीकी का होगा प्रयोग 

चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अति संवेदनशील बूथों वेब कास्टिंग कराई जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी निगरानी की जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग होगा। 

48 घंटे बंद रहेंगी शराब की दुकान 
चुनाव के दौरान जिले में 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेगी साथ ही कारतूसों की बिक्री पर भी नजर रखी जाएगी। साथ ही इस कारतूस की बिक्री किसको की गयी और कारतूस लेने वाले ने क्यों कारतूस खरीदे है इसकी तस्दीक की जाएगी। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें