28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

राज्य पोषण मिषन पखवाड़ा के तहत क्षेत्र में रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। 


नानपारा, बहराइच। राज्य पोषण मिषन पखवाड़ा के तहत क्षेत्र में रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय भग्गापुरवा नानपारा देहाती स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र से कार्यकत्री केतकी सिंह और सहायिका निर्मला देवी ने बच्चों के संग रैली निकालकर ग्रामीणो को जागरूक किया। रैली आगंनबाड़ी केन्द्र से चलकर गाॅव की विभिन्न गलियों से होते हुए पुनः केन्द्र पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों के हाथ में तमाम तरीके की संदेषयुक्त तख्तियां देखने को मिली। जिसमें माह की 5वीं तारीख को बचपन दिवस, 15वीं तारीख को ममता दिवस और 25वीं तारीख को लाडली दिवस मनाने की भरपूर अपील थी। इसके अलावा कुपोषण को दूर भगाने के लिए 30 दिसम्बर तक चलने वाले राज्य पोषण मिषन पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर लोग शामिल हुए, और जानकारी प्राप्त की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें