किसानों की समस्या को लेकर बहुजन मुक्ति मोर्चा द्वारा स्टेडियम के समीप सोमवार को धरना दिया गया।
धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि सरकार राज्य के 76 फीसद किसानों की अनदेखी सरकार कर रही है। अफसरशाही, भ्रष्टाचार चरम पर है। इन समस्याओं को लेकर बमपा लगातार आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। कृषि रोड मैप कागज पर ही चल रहा है धरातल पर किसानों को कुछ नहीं मिल रहा है। धरना को श्रवण शर्मा, सुशील मेहता, शास्त्री चौधरी, सत्तान ठाकुर, नीता देवी, मो. करीम, मो. मोजीन खान, बुधन शर्मा, मनोज पासवान, छाटेलाल यादव, दीपक रजक, मनीष कुमार, श्रवण मुखिया, जर्नादन सादा आदि ने संबोधित किया। धरना के माध्यम से खाद, बीज व कीटनाशक दवाईयों की व्यवस्था करने, बिना ब्याज ऋण देने, बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने, फसल बीमा का लाभ देने, डीजल अनुदान का भुगतान तुरंत करने, धान की खरीदारी समय पर करने की मांग की गयी।