28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

राज्य सभा से बेदखल शरद यादव अब मुस्लिमो के हितैषी बने, तीन तलाक़ बिल की आलोचना में कूदे


जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव इन दिनों बिहार में संवाद यात्रा पर हैं। इस दौरान वह बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं। इसी क्रम में शरद यादव कल बिहार के किशनगंज जिले में पहुंचे थे. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत में नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श किये बगैर फौरी तीन तलाक पर विधेयक लाकर अपनी मर्जी थोपना चाह रही है। जदयू के एक अन्य बागी नेता अली अनवर के साथ यहां आये शरद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए।

राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए जदयू के बागी शरद और अनवर ने लोकसभा में पेश किये गये तीन तलाक विधेयक की आलोचना की। शरद ने यहां पत्रकारों से कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों के साथ विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए। लेकिन लोकसभा में विधेयक पेश करने से पहले ऐसा कुछ नहीं किया गया। शरद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सरकार सदन में विधेयक पेश कर अपनी मर्जी थोपना चाह रही है और अपने बचाव में इधर-उधर की बातें कर रही है।

आपको बता दे कि शरद यादव या उनके साथ पूर्व सांसद अनवर ने मुस्लिम महिलाओं के साथ तीन तलाक़ में हो रहे अत्याचार पर एक शब्द भी नही बोला।तीन तलाक बिल लोक सभा से पारित होने के बाद देश भर में मुस्लिम महिलाएं और अधिकांश मुस्लिम संगठनों द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

अली अनवर ने तीन तलाक पर कदम उठाने से पहले मोदी सरकार की ओर से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को विश्वास में नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की। दोनों नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाकर 2015 के विधानसभा चुनाव के जनादेश का अपमान किया है। कार्यक्रम साझा राजनीतिक विरासत समिति व महागठबंधन परिवार की ओर से आयोजित था़ उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार ने सूबे की जनता के जनादेश का अपमान किया है, जिसका जवाब जनता समय आने पर देगी़ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी और भविष्य में भी बनेगी़ भाजपा व पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि हर साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार, हर व्यक्ति को 15 लाख, किसानों को फसल का दाम दोगुना देने का वायदा क्यों नहीं पूरा करते़।

वही अररिया में एक जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद शरद यादव ने राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को निशाना बनाया। पूर्व मंत्री रमई राम व पूर्व सांसद अली अनवर सहित अन्य सभी समर्थकों ने नीतीश कुमार पर शरद यादव व राज्य की 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने राजद, जदयू व कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत से गद्दी पर बैठाया था पर कुछ लोग सत्ता की लालच में पलटी मार गये आर विरोधियों से हाथ मिला लिया। यह लोकतंत्र के साथ छल है. उन्होंने कहा कि जनता के वोट के साथ दगा करने वालों व वोट को ठोकर मारने वालों को जनता सजा दे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें