सीतापुर- अनुराग मिश्रा(पवन)पतौजा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में राज्य सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने नैमिषारण्य तीर्थ में दर्शन पूजन किया । प्रशासनिक अमले के साथ सबसे पहले राज्य सूचना आयुक्त ने मिश्रिख तीर्थ दर्शन दिया । इसके पश्चात गोमती तट पर जल में स्थित रुद्रावर्त तीर्थ में बेलपत्र अर्पित किया । रुद्रावर्त तीर्थ दर्शन करने के बाद हर्षवर्धन शाही ललिता देवी मंदिर पहुँचे जहाँ उन्होंने ललिता देवी का विधिवत दर्शन एवं पूजन किया । ललिता देवी दर्शन करने के पश्चात वह पावन चक्रतीर्थ पहुँचे जहाँ अष्टकोणीय आरती आचार्य सचिन पांडेय ने वैदिक मंत्रों से पूजन कराया । नैमिष के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा, सुनीत पांडेय, विवेक दीक्षित ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया ।तीर्थ पूजन के पश्चात उन्होंने हनुमान गढ़ी का दर्शन किया जहाँ पवन दास द्वारा हनुमान जी का विधिवत पूजन एवं आरती करवाई गयी । महंत बजरंग दास ने हनुमान गढ़ी का महात्म्य भी बताया । नैमिष के पत्रकार बंधुओं पुरुषोत्तम शर्मा, सुनीत पांडेय विवेक दीक्षित के अलावा मिश्रिख तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा ।