28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

राज बब्बर ने दिया यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा,युवा को मिल सकता है मौका

लखनऊ. यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अपने पद से मंगलवार देर रात इस्तीफ़ा दे दिया। हालांकि, इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ हैं। इस्तीफा स्वीकार होने तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज देखते रहेंगे। कांग्रेस में पिछले दो दिनों में ये तीसरा इस्तीफ़ा है, इससे पहले गुजरात और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों ने भी इस्तीफ़ा दिया है।

युवाओं को तरजीह देने की तैयारी
-दिल्ली अधिवेशन के बाद संगठन में होने वाले फेरबदल के मद्देनजर कई प्रदेशों के अध्यक्ष व प्रभारी बदले जाने हैं।
-राजबब्बर के त्याग पत्र को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है। बता दें कि दिल्ली अधिवेशन में युवाओं को पार्टी में तरजीह देने का फैसला लिया गया था।
-प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद को बदलने की संभावना भी बढ़ गई है।

‘ब्राह्मण चेहरे’ को मिल सकती है जगह
– सूत्रों के मुताबिक, यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई ‘ब्राह्मण चेहरा’ होगा। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है। यही नहीं, यह भी चर्चा है कि एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की तैनाती एक साथ कांग्रेस करेगी। चारों उपाध्यक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभार दिया जाएगा।

गोवा के अध्यक्ष ने भी पद छोड़ा
-कांग्रेस के महाअधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण से प्रेरित होकर गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल ने कहा था कि युवा पीढ़ी को नेतृत्व संभालने के लिए आगे आना चाहिए।

ट्विटर अकाउंट पर इस ट्वीट से दिए संकेत
– राज बब्बर ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर सम्मानित कवि केदारनाथ सिंह के निधन के बाद उनकी पंक्तियां लिखते हुए संकेत भी देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि अंत में मित्रों, इतना ही कहूंगा कि ‘अंत’ महज एक मुहावरा है जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें