रात के अंधेरे में निकला ताजिये का जुलूस,जिला और नगर पालिका प्रशासन के दावे हुये धराशायी…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच में गणेश पूजा और मोहर्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये जाने का दावा किया गया था लेकिन आज दसवीं मोहर्रम के अवसर पर शाम को शहर में निकलने वाले पारम्परिक ताजिये के जुलूस में रोडवेज से लेकर पीपल तिराहे तक स्ट्रीट लाइट न जलने से उनकी सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों शासन स्तर से नगर में एल ई डी स्ट्रीट लाइट लगवाने के ठेका एल ई डी कम्पनी को दिया गया है जिसमें 6000 के सापेक्ष शासन ने 5400 लाइटों को लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की थी जो शहर के
मुख्य बाजार से लेकर शहर की गली कोचों में लगाई गई है लेकिन मोहर्रम के इस पारम्परिक पर्व पर बाज़ार का आधा हिस्सा आज भी अंधेरे में है वही दूसरी तरफ प्रशासन पर्व से पूर्व बिजली ,पानी,साफ,सफाई और सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही थी परन्तु इसके बावजूद शहर की भरष्ट नगर पालिका प्रशासन ने जिला प्रशासन को अंधेरे में रखते हुये व्यवस्थाएं पूर्ण होने का दावा कर दिया जिसकी आज कलई खुल कर रह गयी।अब देखना ये है कि क्या जिला प्रशासन इस भारी अव्यवस्था का दोषी पालिका प्रशासन के विरुद्ध कोई कार्यवाही करती है कि नहीं।