सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर के रामपुरमथुरा 25मई 2018 रात मे अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर । मौके पर ही तोड़ा दम । सुबह शौच गये लोगों को हुई जानकारी ! मौके पर पहुँची पुलिस शव को सील कर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा । मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के पतौन्जा गाँव निवासी अरुन (32)पुत्र राम सरन का शव रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पाया गया है । मृतक के यहाँ भिट्ठा मजरे जयरामपुर गाँव के निवासी राम नाथ चौहान राजमिस्त्री का काम घर पर कई दिनो से कर रहे थे । जिनको गुरूवार के दिन घर पर छोड़ने के लिये अपनी स्पलन्डर मोटर साइकिल से आया हुवा था । मृतक अपने घर रात लगभग दस बजे वापस जा रहा था कि तभी गाँव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय के पास उसकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और मृतक मुँह के बल जा गिरा । जिससे उसकी नाक दब गई और गम्भीर चोटे लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी सुबह शौच गये लोगो को हुई ! तब लोगो ने पुलिस को जानकारी दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया है । वहीँ मृतक के परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल है ।