28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

राबट्र वाड्रा को हवाईअड्डों पर तलाशी से मिली छूट खत्म

Robert-Vadra
नई दिल्ली,एजेंसी-16 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की अब हवाईअड्डों पर आम लोगों की तरह तलाशी ली जाएगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को उनका नाम उन महत्वपूर्ण लोगों की सूची से हटा दिया जिन्हें हवाई अड्डों पर तलाशी से छूट मिली हुई है।

सरकारी सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाड्रा का नाम ‘नो फ्रिस्किंग लिस्ट’ से निकाल दिया गया है। अब उनकी किसी भी अन्य मुसाफिर की ही तरह जांच की जाएगी।

वाड्रा ने कहा था कि वह वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हैं। इसलिए उनका नाम इस सूची से हटा दिया जाए।

इस बीच कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार की इस बात के लिए आलोचना की है कि उसने वाड्रा का नाम हटाने के लिए बहुत लंबा समय लगा दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता टाम वडक्कन ने कहा, “आखिर उन्होंने (सरकार) क्यों उनका (वाड्रा का) नाम सूची से हटाने में इतना समय लगाया।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें