28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

रामकोट”युवक ने चाकू से अपने गले पर किया वार, हालत गंभीर

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत अली सिद्दीकी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट कस्बे में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने चाकू से अपने गले पर वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा रामकोट निवासी राजेंद्र विक्रम सिंह उर्फ बड़े राजू का पुत्र अखिलेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष ने घर के अंदर कमरे में सब्जी काटने वाले चाकू से अपने गले पर कई बार वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिस समय इस युवक ने अपने ऊपर वार किया उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवारी जनों ने कमरे की खिड़की को तोड़कर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में आनन-फानन में ऑटो से जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार यह पिछले कई दिनों से लगातार मानसिक रूप से पीड़ित चल रहा था। इसने अपने आपको दो-तीन दिनों से कमरे में बंद कर रखा था। लगभग 1 महीने पूर्व इसने अपनी बीमार भाभी को रक्तदान किया था। इलाज के दौरान उसकी भाभी की मौत हो गई थी। तब से यह लगातार डिप्रेशन में चल रहा था। यह दिल्ली में मजदूरी का काम करता है। लगभग 1 हफ्ते पहले इसको जिला अस्पताल में मानसिक पीड़ा होने के कारण भर्ती कराया गया था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा है दूसरे नंबर का भाई भी दिल्ली में मजदूरी करता है। तीसरा आंखों से देख नहीं सकता है। रामकोट थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपने गले पर वार किया है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें