सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रामकोट सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर एलआर कुमार के निर्देशानुसार रामकोट कस्बे में शांति व्यवस्था को लेकर रामकोट पुलिस ने रूट मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस ने बाइक चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, बिना लाक की हुए गाड़ी ना खड़ी करने, सड़क पर ना खड़ी करने की नसीहत दी थानाध्यक्ष रामकोट उमाकांत दीपक चौकी इंचार्ज जुनेद आलम व सब इंस्पेक्टर राम अवध चौहान, पवन पाण्डेय, शिव शंकर सिंह, सिपाही अभिषेक, देशराज, आलोक आदि लोगो के नेतृत्व में रामकोट थाने से रूट मार्च निकाला गया।
एकाएक पुलिस को सड़क पर गस्त करते हुए देख लोख कुछ देर के लिए आवाक हो गये। लेकिन लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। पुलिस रास्ते में बाइक चालकों को रोककर हेलमेट पहनने की नसीहत भी दे रही थी।
पुलिस को देख बिना कागजात बाइक चलाने वाले इधर-उधर खिसक लिए। पुलिस के जवान व अधिकारियों ने रामकोट थाने से मुख्य चौराहे तक, चौराहे से अर्थाना मार्ग शराब ठेके तक, शराब ठेके से पेट्रोल पंप तक होते हुये रामकोट थाने पर आ गये।