सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट क्षेत्र के कैमहरा भूधर सिंह गांव में आयोजित सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ सुरु हुई। कैमहरा भूधर सिंह गांव के यज्ञस्थल से दोपहर 2 बजे कलश यात्रा के लिए रामकोट के गंगा सागर रामेश्वरम धाम के लिए श्रद्धालू दो पहिया, चारपहिया वाहनों से गंगासागर तीर्थ पहुंच कर शिव शक्तिरूप जाग्रत स्थल रामेस्वर बाबा का विधि विधान से यज्ञाचार्य अमित कुमार जी ने मुख्य यजमान अवधेश सिंह और उनकी पत्नी मंजू सिंह से पूजन कराकर गंगा सागर तीर्थ में वरुण देव व उनकी शक्तियों का पूजन करा के कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल को रवाना हुए। इस मौके पर गांव ही नही पास पड़ोस गांवों की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे आदि सामिल हुए।