सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट स्थानीय गंगा सागर तीर्थ परिसर स्थित प्राचीन रामेश्वरम् धाम मंदिर, अरथाना रोड स्थित श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, परसेहरा गांव स्थित तुरंतनाथ मंदिर के अलावा अरथाना गांव के अचूकनाथ मंदिर सहित हुमायूंपुर व बीहट गौर, जवाहरपुर, लोधौरा, गौशाला आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । शिवालयों की साफ-सफाई सहित कई स्थानों पर रंग-रोगन भी किया गया है। रामेश्वरम् जागरण कमेटी के संयोजक अंबिका प्रसाद अवस्थी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन रामेश्वरम धाम मंदिर में स्थापित शिव लिंग का सुबह फूलों से भव्य श्रृंगार क्षेत्रीय शिव भक्तों की ओर से किया जाएगा। रामकोट व परसेहरा के प्राचीन शिवालयों के परिसर में सोमवार को दिन भर मेला जैसा दृश्य नजर आएगा। कुछ मंदिर परिसरों में श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं।