28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

रामकोट स्थित श्री रामेश्वरम धाम सच्चा दरबार प्राचीन मंदिर मे पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट सावन महीने के दूसरे सोमवार के अवसर पर रामकोट के प्राचीन गंगासागर तीर्थ परिसर स्थित श्री रामेश्वरम धाम सच्चा दरबार प्राचीन मंदिर, अर्थाना मार्ग स्थित श्री नागेश्वर धाम मंदिर, परसेहरा गांव स्थित तुरन्तनाथ मंदिर, अर्थाना गांव के अचूकनाथ मंदिर में शिव भक्तों की जलाभिषेक व पूजा-अर्चना हेतु अहले सुबह से ही लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।
इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं को श्रद्धा व उत्साह के साथ हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के बीच भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया। मंदिर में रात्रि में कस्बा निवासी कमलेश वैश्य के परिवार की तरफ से सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। सीतापुर से आए हुए भक्तों ने महामृत्युंजय का जाप भी किया। वहीं मंदिर परिसर में 3 लोगों की तरफ से रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। दोपहर तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें