28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

रामनवमी पर किसानों को कर्जमाफी की सौगात देगी योगी सरकार

UP govt to take big decisions in first cabinet meeting.

नई दिल्ली, एजेंसी । यूपी के किसानों के लिए रामनवमी ‘अच्छे दिन’ का एहसास लेकर आएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार रामनवमी पर किसानों को कर्जमाफी की सौगात देने जा रही है।

मंगलवार को रामनवमी की छुट्टी के बावजूद योगी आदित्यनाथ सरकार की बहु प्रतीक्षित पहली कैबिनेट बैठक हो रही है। चर्चा यह भी है कि सरकार पिछली सरकार की कुछ योजनाओं के नाम बदलने का भी एलान कर सकती है।

भाजपा ने चुनाव संकल्प-पत्र में सूबे के सभी लघु व सीमांत किसानों के फसली ऋण को माफ करने का वादा किया था। सत्ता संभालने के 17 वें दिन योगी सरकार के पहली कैबिनेट की बैठक हो रही है।

सरकार के कई मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं इसी बैठक में कर्जमाफी को मंजूरी दे दी जाएगी। प्रदेश में पिछले सरकार में नियुक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकार किया जा चुका है। अभी तक नए महाधिवक्ता की नियुक्ति नहीं हुई है। इस बैठक में नए महाधिवक्ता के नाम को भी मंजूरी मिल सकती है।

एंटी रोमियो दल, अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई भी चर्चा में

Image result for YUGIADITYNATH

योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद संकल्प पत्र के कई वादों पर तेजी से अमल किया है। इसमें स्कूली छात्राओं व महिलाओं को छेड़खानी आदि से बचाने के लिए एंटी रोमियो दल का गठन तक कार्रवाई शुरू की गई है।

अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है। गर्मियों में ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के अलावा ट्रांसफार्मर बदलने की समय सीमा 72 घंटे से घटाकर 48 घंटे कर दिया है।

सरकार ने एक अप्रैल से गेंहू खरीद की व्यवस्था की है और इसके लिए कई निर्देश जारी किए हैं। सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट को सरकार के इन निर्णयों व कार्यों की जानकारी दी जा सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें