सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 17फरवरी
रामपुमथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायतसुकुलपुरवा के गाँव पीताम्बर पुरवा में चौहान महासभा का आयोजन पारस नाथ निसाद के आवास पर किया गया ।जिसमे चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एन चौहान मुख्य अतिथि रहे ।जिनका कार्यकर्ताओ ने माल्यर्पण कर स्वागत किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी व विकास में चौहानो ने मुख्य भूमिका निभाई है।हम पृथ्वी राज के वंशज है ।भारती जनता पार्टी की सरकार बनाने में चौहान बिरादरी के लोगो ने बहुत ही जी तोड़ मेहनत की है ।प्रदेश व केंद्र की सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।और सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर हम लोगों को साथ लेकर चल रही है।चौहान बिरादरी के लोगों को एक साथ संगठित रहने की बात कही ।इस अवसर पर लखिया निसाद ,बिक्कू अवस्थी इंद्रासन कन्हैया चौहान इंद्रजीत धनीराम चरण सिंह छोटकन्नू अवस्थी राधे लाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।