सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुमथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बगस्ती में कोटे की दुकान के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगस्ती पर किया गया।कोटे की दुकान को लेकर दो उम्मीदवार आमने सामने थे।जिसमे श्याम कली पत्नी जगजीवन व प्रधान पक्ष के रामदुलारी पत्नी विजय ने एक दूसरे पर जमकर अवैध तरीके से कार्ड धारकों कोएकत्रित करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।शान्ति ब्यवस्था के लिए क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।जो दोनों पक्षों के लोगों को समझाती रही ।दोनों उम्मीदवार अपने अपने समर्थन में आये कार्ड धारकों की गिनती करते रहे।परन्तु दोनों उम्मीवारों के बीच काफी गहमागहमी के माहौल को देखते हुए मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ,ग्राम विकास अधिकारी सूरज सिंह ने कोटे की दुकान की खुली बैठक को अनिश्चत काल के लिए स्थगित कर दिया ।जिससे दोनों पक्षों के लोग बैरंग वापस लौट गए ।अगली बैठक को लेकर कोई तारीख निश्चित हो सकी ।