28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

रामपुरमथुरा क्षेत्र में लगातार हो रहीं ताबड़तोड़ चोरियां।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुरमथुरा क्षेत्र में लगातार हो रहीं ताबड़तोड़ चोरियां।आये दिनहो रही चोरियों से लोगों में ब्याप्त है गहरा रोष । रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी श्रीकेसन मिश्रा जो पेसे से पान ब्यवसाई हैं।जिनके घर मे 12/13की बीती रात चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी खोलकर घुस गए और अलमारी व बक्से के ताला तोड़कर उसमे रखी करीब चालिस हजार की नकदी तीन जोड़ी पायल गले की चैन बिछिया ।सैमसंग कम्पनी का मोबाइल सेट अन्य घरेलू सामान को पार कर ले गए।चोरों की आहट पाकर पड़ोसी घर मे छत पर सो रही बालिका की नींद खुल गई और उसने सोर करना सुरु कर दिया ।तब उस बालिका को चोर गालियां देते हुए घर के पीछे लगे जंगल मे भाग गए। पीड़ित श्रीकेसन मिश्रा के यहाँ यह लगातार दूसरी चोरी हुई है ।।घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस मौके की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें