सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 19जुलाई 2018
रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियों से लोगों में आक्रोश।एक के बाद एक घर को चोर बना रहे निशाना।
थाना क्षेत्र के निसाद नगर मजरे टिकठा निवासी बलराम सेठ जो पेशे से कपड़ा ब्यवसाई हैं।जिनके घर मे 18/19जुलाई की बीती रात घर के पीछे लगी खिड़की को तोड़करचोर घर के अन्दर घुस गए।बलराम सेठ के परिवार के सभी सदस्य छत पर सोये थे।जिसका फायदा चोर उठाते हुए घर के अन्दररखे बक्से काताला तोड़कर उसमे रखी पचपन हजार की नकदी।सोने चांदी के लाखों रुपये के आभूषण व घरेलू सामान बेखौफ होकर चोरी कर ले गए।घर के सदस्यों के जागने पर लोगों को चोरी हो जाने की जानकारी हुई।जिसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।ज्ञात हो कि रामपुरमथुराथाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।एक भी चोरी का राजफाश अभी तक नही हो सका है।