सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा,संगत मार्केट रामपुर मथुरा सीतापुर मे बिना बारिश के ही मुख्य मार्ग पर जल भराव से लोगों को काफी हद तक दिक्कतों का सामना करना पड़ रह हैं । यह जल भराव बरसात का नही बल्कि लोगों के घरों का गन्दा पानी बह रहा हैं । कस्बा रामपुर मथुरा मे जैन मन्दिर से हनुमान मन्दिर संगत मार्केट तक पूरी सड़क जलमग्न दिखाई दे रही। कस्बे की नालियों के जाम होने के कारण मार्केट के मुख्य मार्ग पर व मन्दिर के सामने गन्दा पानी के भराव से लोगों को काफी समस्या हो रही। इस समस्या से निजात पाने के लिए मा भारती सेवा संस्थान द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा गया। परन्तु ग्राम विकास अधिकारी के अवकास पर होने के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी है। कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नही दे रहा। मा भारती सेवा संस्थान के बृजेश शुक्ला चरण सिंह चौहान सुनील मिश्रा बहादुर चौहान रबिन्द्र शुक्ला विनीत मिश्रा आदि लोगो ने इस समस्या के निस्तारण के लिये शासन व प्रशासन से मांग की है।