सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा क्षेत्र के बाढ़ व कटान प्रभावित गांव सुकुल पुरवा व अंगरोरा के ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने ब्लॉक प्रांगण में खाद्य सामग्री का वितरण किया वितरण एक बोरी में खाद्य सामग्री जिसमें 10 किलो आटा 10 किलो चावल 2 किलोग्राम दाल 2 किलोग्राम चना मिर्च मसाला मोमबत्ती माचिस पैक था तथा दूसरी बोरी में 5 किलो की लाई का पैकिंग बना था 10 किलोग्राम आलू एक तिरपाल एक कटान प्रभावित व्यक्ति को विधायक जी के द्वारा वितरण कराया गया विधायक जी ने कहा की बाढ़ व कटान एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके लिए योगी और मोदी ने तटबंध भी बनवाएं उसके बावजूद भी बाढ़ कटान कम होने का नाम नहीं ले रही जिससे सैकड़ों बीघा फसल व घर घाघरा नदी में समा गए हैं हमारी सरकार हर संभव गरीबों के मदद के लिए तत्पर है इस अवसर पर तहसीलदार आनंद कुमार वर्मा नायब तहसीलदार शिवकुमार शर्मा खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार लेखपाल विमलेश कुमार महेंद्र तिवारी रवींद्र वर्मा कृष्णकांत मिश्र धर्मेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश भारती नरेंद्र कुमार ललितेश सिंह अमित भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्य बृजेश शुक्ला रामचंद्र दीक्षित हृदय नारायण अवस्थी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे