28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

रामपुरमथुरा” विभागीय जांच में कम मिला 173 लीटर केरोसिन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकासखंड रामपुर मथुरा मैं एक बार पुनः भ्रष्टाचार प्रकाश में आया है जहां पर गरीबों का केरोसिन आयल उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत अंगरौरा द्वारा कालाबाजारी की गई है उचित दर विक्रेता डिपो से 27/03/2019 को लगभग शाम 5:30 बजे केरोसीन उठान करके आ रहे थे वही रास्ते में उचित दर विक्रेता के पति ने केरोसिन की कालाबाजारी की है जिसकी इतने में ही उप जिला अधिकारी महमूदाबाद अमित भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप नम्बर up 32 cz 4190 से कोटे का केरोसिन कालाबाजारी किया गया है सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी ने अविलंब रामपुर मथुरा पुलिस को मामले से अवगत कराया रामपुर मथुरा पुलिस ने जयरामपुर मोड के पास ड्रम सहित पिकअप को गिरफ्त कर कब्जे में लिया । पुलिस पिकअप को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई कोतवाल रामपुर मथुरा ओपी राय ने बताया कि 4 ड्रम लोड एक पिकअप को कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा कर दिया गया है मामले की जानकारी पूर्ति विभाग व उप जिला अधिकारी को दे दी गई है जिसको विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 28/03/2019 को महमूदाबाद तहसील के सप्लाई स्पेक्टर प्रदीप कुमार तिवारी वा कृष्ण कुमार सिंह थाना परिसर रामपुर मथुरा में पहुंचकर गिरफ्त की गई पिक अप में लोडिंग केरोसीन के ड्रम में आयल की मात्रा की माप की जिसमें पहले ड्रम में 146 , दूसरे ड्रम में 171 , तीसरे ड्रम में 174 , व चौथे ड्रम में 149 कुल केरोसिन 640 लीटर मिला और वही जबकि उचित दर विक्रेता के द्वारा डिपो से 813 लीटर का उठान किया गया है 173 लीटर तेल कालाबाजारी कर गबन किया गया है जब इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक महमूदाबाद प्रदीप तिवारी व के के सिंह ने बताया की जांच चल रही है उप जिला अधिकारी महमूदाबाद व जिलाधिकारी सीतापुर के अनुमोदन में कार्यवाही की जाएगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें