सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पुलिस का जैसे डर खत्म हो गया है ताजा मामला रामपुर मथुरा का है जहाँ प्रेम प्रसंग में दबंगों ने पूरे परिवार को बनाया बंधक जमकर करी पिटाई 7 घण्टे बंधक बनाकर पूरे घर को किया तहस नहस घर का दरवाजा तोड़ कर दिवाले तक गिराई परिवार के छोटे बच्चे को भी उठा ले गए पूरा परिवार दहशत में।
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के गोदहा निवासी शुभम प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की के साथ कुछ समय से चल रहा था बीती रात लड़की घर से लड़के के घर चली गई सुबह लड़की के घर वालों को जब लड़की घर मे नही मिली तो लड़की के घर वाले लड़की का पता लगाने लगे तो लड़की लड़के के घर मे ही मिली लड़की के घर वालों ने लड़के के घर का दरवाजा तोड़कर घर मे तोड़ फोड़ की और लड़के के घर वालो को बेरहमी से बंधक बनाकर लात घूसों से खूब मारा पीटा जिसमे लड़के की माता शीला देवी को और लड़के के पिता रामविजय तथा लड़के के छोटे भाई 8 वर्षी प्रवीण को भी बुरी तरह पीट दिया लड़के पक्ष ने बताया कि लड़के को लड़की की तरफ के लोगों ने लगभग 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा कई तरीके की यातनाये भी दी पूरे घर को तहस नहस कर दिया चारपाई से लगाकर दिवाले तक गिरा दी चौका देने वाला मामला तो ये है की चीख पुकार सुनकर भी गांव के लोगो को दबंगो के आगे आने का प्रयास भी नही किया सुबह होने पे किसी तरह पुलिस को सूचना दी जिसे पाने के बाद 3 घण्टे बाद रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के के पिता रामविजय की तहरीर पर प्रतिवादियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परिजनों ने अपने छोटे बच्चे को उठा लेजाने का भी आरोप लगाया उनका कहना है की सुलह करलो नही तो बच्चे को मार डालू गा जिससे साफ़ अंदाजा लगया जा सकता है की कही न कही पुलिस को सच मालूम होते हुए भी कार्यवाही नही की जारही है ।