सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -रामपुर मथुरा 01मई
दबंग लोगों ने खेत में लगे गेहूँ फसल के बोझो कोजलाया । पीड़ित महिला ने नामजद करते हुये पुलिस को दी तहरीर ।कार्यवाही किये जाने का मिला आश्वासन ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के सियारपुर गाँव निवासी पीड़ित महिला प्रेमा देवी पत्नी नन्हे लाल कोरी ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गाँव के करीब ही मेरा खेत है । जिसमे गेहूँ के बोझा इकट्टा लगे हुए थे जिसको 25अप्रैल के दिन थ्रेशर से कटवाने जा रही थी
की तभी गाँव के ही विपक्षीगण बहादुर ‘ शंकर पुत्र जैसीराम गुड्डू पुत्र राजित धनीराम पुत्र शंकर आये और थ्रेशर वाले को गेहूँ कटवाने से मना कर दिया । जिससे थ्रेशर बिना गेहूँ काटे ही वापस चला गया। परन्तु विपक्षीगणों ने 30अप्रैल की रात को खेत मे लगे गेहूँ के बोझो मे आग लगा दिया ।जिससे पीडिता के बोझा जल गये ।वही पीडिता का कहना है कि हम बहुत गरीब है । मजदूरी करके दो वक्त की रोटी जुटा पाती हैं । जिससे किसी तरह परिवार चलता है ।मेहनत मजदूरी करके किसी तरह गेहूँ की फसल तैयार कर पाई थी । सारा मजदूरी का पैसा गेहूँ की फसल मे लगा दिया था ! परँतु दबंग लोग हमारी फसल मे आग लगा दिये । जिससे परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है ।