सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद दिनांक 4 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे ग्राम बगस्ती थाना रामपुर मथुरा तहसील महमूदाबाद में दिनेश पुत्र लछिमन चौहान उम्र 30 वर्ष की मशीन (कटेसर ) से धान की मड़ाई करते समय मशीन में हाथ फस गया तथा बाद में शरीर का ऊपरी हिस्सा मशीन में चला गया जिससे दिनेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर क्षेत्रीय थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा ,तहसीलदार महमूदाबाद , मंडी निरीक्षक महमूदाबाद को मौके पर भेजा गया ।तहसीलदार महमूदाबाद द्वारा मृतक के परिवार को सांत्वना दिया गया तथा कृषि कार्य करते हुऐ घटना घटित हुई है अतः मंडी समिति से दो लाख रुपये की सहायता का आश्वासन दिया गया।क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को मशीन चालक /मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथिमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।