सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपदसीतापुर-रामपुमथुरा12मार्च 2018 रामपुर मथुरा पुलिस थाना से महज सौ मीटर की दूरीचोरो ने जमकर ताण्डव मचाया । सरकारी गेस्ट हाउस के सामने पर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी आर सी )व पास मे ही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया । और कई कमरों के ताले तोड़कर जरूरी सामान उठा ले गये । प्राप्त जानकरी के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी आर सी )के कार्यालय कक्ष मे रखा एक बड़ा बैट्रा व इन्वर्टर चोरी कर ले गये । साथ ही दूसरे कमरे का ताला तोड़ा जिसमे सरकारी अभिलेख रखे थे उनको इधर उधर फर्श पर बिखरा दिया । इसके बाद पड़ोस मे ही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय व अन्य तीन कमरो का ताला चोरों ने तोड़ डाला यहाँ से क्षात्रो के बैठने के लिये रखे तीन बड़े तिरपाल चोरी कर ले गये । पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम बक्श सिँह के द्वारा घटना की जानकरी लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस जाँच पड़ताल करने मे लगी है ।