सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा कस्बे के अन्दर पूर्ववर्ती सपा सरकार में बिधायक निधि से बैटरी पॉवर हाउस के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक सैकड़ो की संख्या में लगवाई गई स्ट्रीट लाइटे बेकार होकर जंग फांक रही है ।स्ट्रीट लाइटो के खम्भे तो जग़ह जगह गड़े हुए हैं।परंतु इनमें प्रकाश के लिए लगी लाइटे प्रकाश नही दे रही है ।इनके तार टूट कर जमीन को छू रहे है ।वहीं पूर्ववर्ती सरकार में इन स्ट्रीट लाइटो को जलाने के लिए कस्बे में बैटरी पॉवर हाउस बनवाया गया था।वहाँ पर बैटरियों का कोई अता पता नही है।जिससे सैकड़ो की संख्या में लगी स्ट्रीट लाइटे बेकार होकर लोगों को मुह चिढ़ा रही है ।लगभग एक वर्ष पूर्व जब उक्त स्ट्रीट लाइटे लगी थी तब पूरा कस्बा दूधिया रोशनी में रात के वक़्त नहाया रहता था ।और चोरी की घटनाएं भी कम होती थी।परन्तु अब देख रेख के अभाव में स्ट्रीट लाइटे कबाड़ में बदलती जा रही है।जिनको सही करवाए जाने की मांग लोगों ने की है ।