सीतापुर- अनूप पाण्डेय,सुधीर तिवारी/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के ब्लॉक रामपुर मथुरा में आज 13/06/2018 को आये चक्रवाती तूफान से सैकड़ों पेड़ और गरीबों की झुग्गी झोपड़ी गिर गए कई लोगों के तो आँधी की वजह से टीन बोर्ड भी उड़ गए गरिमत रही जब टीन उड़ी थी तब कोई सामनें नहीं पड़ा नहीं तो सामनें पड़ने वाले लोगों की जान भी जा सकती थी तेज आँधी आने के तुरन्त बाद तेज बारिश के साथ प त्थर भी गिरे जिससे काफी फसल की भी बर्बादी हुई तेज आँधी की वजह से सबसे ज्यादा आम के पेड़ों को और गन्ने की फसल को छति पहुंची है आँधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ की टहनियाँ जमीन को छू लेता थी बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है मैनें अपनी जीवन काल में पहली बार इतनी तेज आँधी देखी है जिस हिसाब से आँधी की रफ्तार थी उससे एक बार ग्रामीणों में दहसत सी छा गई थी