सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर । चार घंटे की लंबी मान मनौव्वल व चार पुलिसकर्मियों के निलंबन आदेश तथा थाने में बंद कांवरियों की रिहाई के बाद कांवरिया विवाद का पटाक्षेप, त्यागी जी महाराज ने धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा की
बाबा त्यागी दास जी महाराज जी के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था 2 दिन पहले गोला गोकरननाथ जिला लखीमपुर खीरी को गया था गोला गोकरण नाथ से वापसी के समय त्यागी बाबा अपने आश्रम पर चले गए थे रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से गए कांवरियों का जत्था अपने गांव वापस आ रहा था
खनेवा मितौरा ग्राम पंचायत के मितौरा गांव में हुई मारपीट में घायल कांवरियों की सूचना सुबह होते होते दूरदराज के गांवों तक पहुंची इसी बीच सुबह के 9:00 बजे ही त्यागी जी महाराज मेला मैदान रामपुर मथुरा मुरलीधर मंदिर के पास धूप में तखत डालकर अपने कुछ शिष्यों के साथ बैठ गए 10 बजते बजते मेला मैदान में संख्या बढ़ती गई और 12 बजे तक संख्या कई हजार तक पहुंच गई । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता, अभिनव मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल के कार्यकर्ता , विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस बीच थानाध्यक्ष के बाद उपजिलाधिकारी महमूदाबाद ने त्यागी जी महाराज को मनाने का भरसक प्रयास किया परंतु वह टस से मस नहीं हुए, इसके पहले सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेउता विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर आ गए और वह भी त्यागी जी के पास ही जमीन पर बैठ गए दोपहर 1:00 बजे अपर जिलाधिकारी सीतापुर विनय कुमार पाठक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक ज्ञान तिवारी व त्यागी जी महाराज से उच्चाधिकारियों की बात कराई जिसमें थाना अध्यक्ष ओपी राय, कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव , कस्बा इंचार्ज बीरेंद्र सिंह यादव आरक्षी राजित राम व इम्तियाज अहमद के जांच कर कार्यवाही व मारपीट में कांवरिया पक्ष के 4 अभियुक्तों की रिहाई के बाद धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा त्यागी जी महाराज के द्वारा की गई।