नवीन कुमार राय कुशीनगर
सपा सरकार में मंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने आज अभी सूचना पर हाटा विधानसभा के पिपरैचा में भगवान श्री राम ,मॉ सीता ,व श्री कृष्ण भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति जिसकी कीमत करोड़ों रु,है
चोरी हो गयी है जनता में आक्रोश है पूर्व मंत्री से सीओ कसया व कोतवाल हाटा से बात हुआ और बोले कोई निर्दोष जेल न जाय,दोषियों, को बक्सा न जाय।
राम राज्य में रामजी की मूर्ति चोरी होना सरकार को चुनौती है। यदि मूर्ति बरामद नही हुआ तो करगें आन्दोलन।